सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था की ओर से 26वें स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार दोपहर को संगठन की ओर से एक रंगारंग शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा करते हुए पुनः बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुई।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के सदस्य और शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और नर्सिंग छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक धीरज दास ने बताया कि इस वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। यह रक्तदान शिविर आज से 26 जनवरी तक चलेगा।
इस संबंध में डॉ. संदीप सेनगुप्त ने कहा कि हमें रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था और अन्य संगठनों ने रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाई है। वहीं, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था 26 वर्षों से काम कर रहा है।मेयर को उम्मीद है कि इससे कई लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।