सिलीगुड़ी,19 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था ने पूरे उत्तर बंगाल में एक यात्रा के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव का आयोजन कर रही है। सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष तपन उदय सरकार ने बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। तपन उदय सरकार ने कहा कि रक्तदान उत्सव सात दिनों तक चलेगा। उत्सव 20 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा। कोरोना की स्थिति को देखते हुए रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया है।