सिलीगुड़ी,10 मार्च (नि.सं)। सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन पर आरपीएफ कैंप फिर से स्थापित करने के लिए आज भारतीय रेलवे मजदुर संघ और भारतीय मजदुर संघ द्वारा एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है। चलाया जाता है।
इसके बावजूद स्टेशन में सुरक्षा का अभाव है। एक समय टाउन स्टेशन पर आरपीएफ कैंप हुआ करता था लेकिन जो अब नहीं है । परिणामस्वरूप, स्टेशन इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई है।
जिस वजह से महिलाओं के साथ – साथ स्टेशन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे मजदुर संघ और भारतीय मजदुर संघ ने रेलवे के एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंप फिर से आरपीएफ कैंप को स्थापित करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने एक बड़ा आंदोलन करने की धमकी दी है।