सिलीगुड़ी टाइम्स का असर, मातृ दिवस पर तीन बच्चों की मां के लिए बढ़े मदद के हाथ

सिलीगुड़ी, 10 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स ने शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड स्थित कदमतला कालीमंदिर की रहने वाली तीन बच्चों की बेबस मां दीपा शर्मा की खबर को प्रकाशित किया था। जिसमें मां ने बच्चों के लिए सहायता की अपील की थी।


सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद पीड़ित मां की मदद के लिए कई समाजसेवी सामने आये है। इनके द्वारा रविवार को पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्रियां दी गई। आज उक्त परिवार को देशबंधुपाड़ा के रहने वाले सुदीप्त भौमिक उर्फ़ रिंकू द्वारा खाद्य सामग्रियां दिये गये हैै। इस दौरान सुदीप्त भौमिक ने सिलीगुड़ी टाइम्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उनके बेटे का जन्मदिन है, साथ ही मातृदिवस भी है। जिस वजह से सिलीगुड़ी टाइम्स की खबर के माध्यम से आज के दिन यह नेक कार्य करने का मौका मिला है।

जबकि दूसरी ओर समाजसेवी मल्लिका देवनाथ ने कहा कि सिलीगुड़ी टाइम्स की इस तरह की पहल सरहानीय है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी टाइम्स की खबर के माध्यम से उसे कई परिवारों को सहायता करने का मौका मिल चुका है। आज फिर एक बार मदद करने का मौका सिलीगुड़ी टाइम्स ने दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom