सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पूर्व हातियाडांगा के निवासी खोकन राय पेशे से राजमिस्त्री है। कुछ दिन पहले उनके 9 वर्षीय बेटा का सर्जरी हुआ था। वहीं, लाॅकडाउन के कारण खोकन राय का काम बंद हो गया है।
इस स्थिति में बेटा का दवा खरीदने पाना तो दूर की बात है दो वक्त का भोजन जुटा पाना भी उनके लिये असंभव हो गया है। इस खबर को सिलीगुड़ी टाइम्स ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद पीड़ित खोकन राय के तरफ सहायता का हाथ बढ़ना शुरू हो गया है। रविवार को कई लोग व स्वयंसेवी संस्था ने खोकन राय और उनके बेटे के मदद के लिए आगे आये है। इस दौरान लोगों ने खोकन राय के बेटे आकाश के लिये दवा और परिवार के लिये खाद्य सामग्रियां दिये है। इतना ही नहीं, हातियाडांगा प्राइमारी स्कूल की तरफ से पीड़ित परिवार को साढ़े सात हजार रुपए नकद भी दिये गये।
वहीं, सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज के कई छात्रों द्वारा भी इस परिवार को खाद्य सामग्रियां दिये गये। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्था “प्रचेष्टा”,हैदरपाड़ा सूर्य शिखा ऑर्गेनाइजेशन, सूर्यनगर सामाज कल्याण संस्था, सिलीगुड़ी तृणमूल छात्र परिषद की ओर से भी आकाश के परिवार को मदद की गयी। दूसरी ओर सभी स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ आकाश के पिता खोकन ने सिलीगुड़ी टाइम्स को भी धन्यवाद दिया।