सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। टोटो पर चढ़ने से छात्रों में दहशत है। लगातार दो दिन की घटना से छात्रा भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद विवेकानंद विद्यालय का एक छात्रा स्वामीजी मोड़ के पास टोटो पर सवार हुई थी।
छात्रा का आरोप है कि उसका अपहरण करने की कोशिश की गई। पूरे मामले की जानकारी मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गयी। जिसके बाद पानीटंकी चौकी को इससे अवगत कराया गया।
वहीं, बुधवार की सुबह उसी स्कूल का एक छात्रा रवींद्रनगर से टोटो पर सवार हुई। छात्रा का आरोप है कि टोटो पर चढ़ने के बाद उसे एक तेज गंध महसूस हुआ। इसके बाद छात्रा स्कूल आने के बाद बीमार पड़ गई। बाद में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद सिलीगुड़ी थाना और पानीटंकी चौकी की पुलिस जिला अस्पताल और स्कूल पहुंची। जबकि घटना के बाद डीसीपी दीपक सरकार स्वामीजी मोड़ पहुंच गए और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा, घबराने की कोई बात नहीं है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वह जांच कर रही है।
उधर, डीसीपी दीपक सरकार ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। हालांकि, बीमार छात्रा से उसकी बात हुई है। छात्रा ने किसी तरफ के स्प्रे करने से इंकार की है। कोई अफवाह न फैलाये यह देखा जा रहा है। दरअसल कई बार अफवाहों के कारण मन में डर पैदा हो जाता है। दो छात्रा एक ही कक्षा में पढ़ती हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को जिस छात्रा ने कहा कि अपहरण का प्रयास किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।