सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। ‘खेला होबे दिवस’ के उपलक्ष्स में सिलीगुड़ी टाउन 2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के बलाका क्लब मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य ने कहा कि आज पूरे राज्य में खेला होबे दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बलाका क्लब मैदान में भी एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।