सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ट्रैफिक पुलिस पूरे शहर में लगातार अभियान चला रही है। इस दिन तीन ट्रैफिक गार्ड ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया। सबसे पहले पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड ने विधान रोड पर फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाया। फुटपाथ से कई दुकानें हटाई गई। वहीं, पुलिस ने कुछ सामान भी जब्त किए। दूसरी ओर, आशीघर सब ट्रैफिक गार्ड ने ईस्टर्न बाईपास से सटे इलाके में फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी। इसके अलावा, जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क की गई लंबी दूरी की गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस ने आज नियमों का उल्लंघन करने वाली कई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया। ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर में ट्रैफिक को सुचारू और सामान्य बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
