सिलीगुड़ी, 25 जून (नि.सं.)। मीठे कद्दू की आड़ में कफ सिरप की तस्करी की कोशिश को एसटीएफ और एनजेपी थाने की पुलिस ने नाकाम कर दिया है।प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम रोहित पटेल और रमाकांत कोल हैं। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले है।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात एसटीएफ और एनजेपी पुलिस ने फुलबाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक लॉरी जब्त किया। लॉरी की तलाशी लेने पर करीब 36 हजार बोतल कफ सिरप बरामद किया गया। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मीठे कद्दू की आड़ में इंदौर से त्रिपुरा कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। एनजेपी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में कफ सिरप से साथ दो गिरफ्तार
25
Jun
Jun