सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड में वैट (कचरा घर) से करीब 25 आधार कार्ड मिले है। बताया गया है कि आज नगर निगम अंतर्गत 33 नंबर वार्ड के विद्यापीठ रोड पर कूड़ा साफ करते समय सफाई कर्मियों को वैट से करीब 25 आधार कार्ड मिले।
बाद में सफाई कर्मियों ने वार्ड कार्यालय में आधार कार्ड को जमा किया। इस संबंध में टिंकू महाजन ने कहा कि बरामद आधार कार्ड इस राज्य के नहीं हैं, सभी आधार कार्ड असम के हैं। इस विषय को लेकर एनजेपी थाने को लिखित सूचना देने के अलावा आधार कार्ड पुलिस को सौंप दिए गए है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।