सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 43 में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 43 के प्रकाशनगर में तीन परियोजनाओं का सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और एसजेडीए  चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने शनिवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, वार्ड पार्षद व अन्य उपस्थित थे। बताया जा रहा है की वार्ड में सड़क, सीवरेज सिस्टम, भगत सिंह मार्केट में रूफ टॉप का लोकार्पण किया गया। इन तीनों परियोजनाओं का काम करीब अढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। 


इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एसजेडीए चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि एसजेडीए को सिलीगुड़ी को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए विभिन्न विकास मूलक कार्य राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुरू किये गए है। सिलीगुड़ी में नौकाघाट के पास नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।वहीं, पार्किंग की मुख्य समस्या का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की इसके साथ ही एसजेडीए बोर्ड ने आर्थिक रूप से कमजोर किराए के मकानों में रहने वाले लोगों के लिए गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से करीब 422 फ्लैट बनाने की पहल भी शुरू की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *