सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना मरीजों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के परिवार को भावनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। यह पहल सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से की गई है।


आज संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से संगठन के सदस्य अभिजीत मजुमदार ने कहा कि एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (977 222 7487) जारी किया गया हैं। जो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। अलग-अलग डॉक्टर इस दौरान उपलब्ध रहेंगे।यदि रोगी को कोई समस्या है, तो रोगी के परिवार कॉल कर डॉक्टर से फोन पर सलाह ले सकते हैं। 

वहीं, उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज का मानसिक स्वास्थ्य बना रहे इसके लिए भी संगठन ने विशेष पहल की हैं। इसके लिए संगठन के तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर (0353-2535959) जारी किया गया हैं। जो शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।


वे मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक फील्ड अस्पताल बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं। जहां वे लगभग 25 बेड होंगे। प्रत्येक बेड में एक ऑक्सीजन सिलेंडर होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी सेवाएं निशुल्क होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *