सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। काम पर जाते समय सड़क दुर्घटना में एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। घर का एक मात्र चिराग के यू बुझ जाने से परिवार वाले शोक में डूब गए है। जवान बेटा की मौत की खबर से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पिता सदमे चले गये है। मौत के बाद परिवार वालों ने घटना की उचित जांच की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 अंतर्गत इस्कॉन मंदिर रोड सड़क निर्माण करने वाली गाड़ी की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान जयगांव निवासी आशीष शर्मा के रूप में हुई थी। आशीष घर का इकलौता चिराग था। जिसके कंधे पर घर के साथ बुजुर्ग माता-पिता की जिम्मेदारी थी। जिस वजह से सिलीगुड़ी में काम करने आया था। घर के एकमात्र चिराग के यू बुझ जाने से परिवार वाले सदमे में है। जवान बेटे की मौत से घर में मातम छा गया है। घटना के बाद मृतक आशीष के परिवार वालों की तरफ से भक्ति नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। परिवार वालों ने पुलिस से इस मामले की उचित जांच की गुहार लगाई है। इधर, आज पुलिस ने मृतक आशीष शर्मा का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार ने प्रशासन से उचित जांच की लगाई गुहार
28
Jun
Jun