सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर में हत्या के मामले में इंजीनियर गौतम देव और उसकेे भाई गौरव देव को गिरफ्तार किया गया है। आज सिलीगुड़ी पुलिस ने उन लोगों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 30 नवंबर को सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर में निरंजननगर के निवासी सुशील दास का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे। सुशील दास पेशे से कबाड़ी वाला था। हत्या के शाम को जिस घर के सामने से उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया था उस घर से उसका तराजू और बटखारा वाला बैग मिला था। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस घटना की जांच शुरू की।
लेकिन सुशील दास का बैग घर के अंदर कैसे पहुंचा इसको लेकर पुलिस को पहले से ही उक्त घर के दोनों भाई गौतम देव गौरव देव पर संदेह था।पुलिस उन्हें कल थाने में ले आई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया।
हालांकि, पुलिस यह नहीं कहना चाहती है कि हत्या क्यों की गई और यह हत्या कैसे की गयी है। बताया गया है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी।दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों के अरनुसार उक्त घर में कुछ दिनों में एक फोरेंसिक टीम भी पहुंचेगी और विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी।