सिलीगुड़ी, 11 जून (नि.सं.)।युवा वर्ग वर्तमान समय में नशे की दलदल में फंसते जा रहे है। वहीं, युवा वर्ग को नशे की दलदल से बाहर लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वयंसेवी संस्था एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से कई अभियान शुरू किए गए है। इसी क्रम में आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड में छट घाट काली पूजा कमिटी की तरफ से युवा वर्ग को नशा से दूर और खेलकूद के प्रति आकर्षित करने के लिए एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। बताया गया है कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद 25 हजार रूपये के साथ विंनिग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, रनरअप टीम को नगद 15 हजार रूपये और ट्रॉफी एवं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेलने वाली टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। इसके अलावा पूरे मैच में बेहतरीन खेलने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आईसी सुबीर दत्ता मुख्य अतिथि के रूप मौजूद थे।
इस विषय में पूजा कमिटी के सदस्य शिव शंकर सोनकर ने बताया कि युवाओं को नशे की दलदल से दूर रखने एवं खेलकूद के प्रति आकर्षित करने के लिए पिछले 2 वर्षों से एक दिवसीए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा।