सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। आज से सिलीगुड़ी के दो रूटों पर सरकारी सिटी बस सेवा शुरू हो गयी है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर दो सिटी बसों का उद्घाटन किया। बताया गया है कि एक बस एनजेपी के नेताजी मोड़ से मिलन मोड़ तक चलेगी। दूसरी बस एनजेपी नेताजी मोड़ से सालुगाड़ा तक चलेगी। किराया 10 टका से 25 रूपए के बीच तय किया गया है। नेताजी मोड़ से मिलन मोड़ तक के रूट में 15 स्टॉप हैं और दूसरे में 11 स्टॉप हैं।शहरवासी लंबे समय से इस बस सेवा की मांग कर रहे थे।
मेयर ने कहा कि इस सिटी बस सेवा से लोगों को फायदा होगा। गौरतलब है कि इस रूट पर करीब 10 बसें चलती थी। किसी कारणवश इस रूट पर बस सेवा बंद कर दी गयी थी। करीब छह साल बाद फिर से बस सेवा शुरू हुई।
इस दौरान उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के डिविजनल मैनेजर श्यामल सरकार, सिलीगुड़ी नगर निगम के 35 नंबर वार्ड की पार्षद शंपा नंदी, 34 नबंर वार्ड के पार्षद बिमान चंद्र तपादार, 32 नंबर वार्ड के पार्षद तापस चटर्जी समेत सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 3 आईएनटीटीयूसी न्यू जलपाईगुड़ी शाखा अध्यक्ष सुजय सरकार उपस्थित थे।