सिलीगुड़ी,8 नवंबर (नि.सं.)। अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। माटीगाड़ा के बालासन नदी से सेवक तक फोरलेन सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 17 नवंबर को सिलीगुड़ी में इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। आज दिल्ली रवाना होने से पहले बागडोगरा हवाईअड्डे पर भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि बागडोगरा हवाई अड्डे के विकास पर भी काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सिलीगुड़ी में डेंगू की स्थिति को लेकर सांसद ने मेयर गौतम देव पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहर डेंगू संक्रमण बढ़ रहा है। इस स्थिति में मेयर को इस्तीफा देनी चाहिए है। इसके अलावा केंद्र ने कलिम्पोंग और मिरिक नगर पालिकाओं को 400 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। आने वाले दिनों में कार्शियांग नगर पालिका के लिए जल परियोजना की जाएगी।