सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं.)। बस सेवा में कई समस्याओं सहित पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी में निजी बसों के मालिकों और चालकों ने अनिश्चितकालीन बस हड़ताल का आह्वान किया है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
बताया गया है कि आज सुबह से एक भी निजी बस सड़क पर नहीं उतरी है। इस बस हड़ताल के कारण बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिलीगुड़ी के कोर्टमोड़ से रोजाना कई निजी बसें यातायात करती है।
हालांकि, बस यात्री आज सुबह से ही बस का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। बस चालकों व कर्मियों ने कहा कि बसों के संचालन में हमें कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही ट्रैफिक की परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक सड़क पर बसें नहीं चलेंगी।