सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। दवाई कंपनी का 31 लाख रुपया गबन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना की सहयोगिता से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम खोखन चक्रवर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013 में दिल्ली की एक दवाई कंपनी ने खोखन चक्रवर्ती को एमआर यानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नियुक्त किया था। बाद में खोखन चक्रवर्ती को सेल्स मैनेजर बना दिया गया था।
आरोप है कि खोखन ने दिल्ली की दवाई कंपनी से 84 लाख रूपये का दवाई लिया था। जिसके बाद खोखन ने कंपनी को सिर्फ करीब 53 लाख रुपया लौटाया। इसके बाद कंपनी का बकाया रुपया देने को लेकर बहाना कर रहा था। इसके बाद दवाई कंपनी ने जांच शुरू की। कंपनी को पता चला कि खोखन ने असम के जिस दवाई दुकान के नाम पर 84 लाख रूपये का दवाई लिया था। उसने खोखन के पर्सनल बैंक अकाउंट में पूरी रूपये लौटा दी थी, लेकिन खोखन ने कंपनी को सिर्फ 53 लाख रूपये ही लौटाया था। इसके बाद कंपनी ने खोखन को बकाया पैसे देने के लिए कई बार नोटिस भेजी, लेकिन खोखन ने कंपनी का पैसे नहीं लौटाए।
जिसके बाद कंपनी ने दिल्ली कि कीर्ति नगर थाने में खोखन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस मामले की जांच करते हुए सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद सिलीगुड़ी थाना की सहयोगिता से मिलन पल्ली इलाके से खोखन को गिरफ्तार कर लिया। आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली लेकर रवाना हो गई।