सिलीगुड़ी, 25 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भाजपा ने काला दिवस कार्यक्रम मनाया है। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था। उस शासन व्यवस्था के विरोध में भाजपा 25 जून को काला दिवस के रूप में मना रहा है।
आज सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के तत्वावधान में सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर यह कार्यक्रमका आयोजन किया गया है। इस दौरान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्ष दलनेता अमित जैन सहित अन्य कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।
विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि विगत समय में इस राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी। लोगों के लोकतंत्र को रोका जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा ने कला दिवस कार्यक्रम किया है।