सिलीगुड़ी, 12 नवंबर (नि.सं.)। लापरवाही से बाइक चलाने का प्रतिवाद करने पर सिलीगुड़ी में एक शिक्षक पर जान लेवा हमला किया गया था। लेकिन,गनिमत रही की इस हमले में शिक्षक की जान बाल बाल बच गयी। फिलहाल उनका इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है। इस बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने नर्सिंग होम में घायल शिक्षक से मुलाकात की है।
आज डिप्टी मेयर ने सेवक रोड संलग्न एक नर्सिंग होम में इलाजरत शिक्षक सैकत सरकार से बातचीत की और आने वाले समय में उनका साथ देने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि गुरुवार रात को लेकटाउन निवासी सैकत सरकार अपनी दोस्त को उसके घर पाकुरतला मोड़ पर छोड़ने जा रहे थे। वह समरनगर प्राथमिक विद्यालय के टीचर इन चार्ज है। इस दौरान 15 नंबर वार्ड के कनाइलाल दत्त रोड पर एक युवक लापरवाही से बाइक चला रहा था। जिसका खमियाजा आम लोगों को भुगतनी पड़ सकती थी। तभी सैकत सरकार ने बाइक चालक को संभल और देख कर बाइक चलाने को कहा।
जिसके बाद बाइक चालक एक अन्य युवक को लेकर उसके पास आया। फिर स्कूल टीचर को उसके दोस्त के सामने ही पेट और चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गये। घायल टीचर को रात में ही सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें सेवक रोड संलग्न एक अन्य नर्सिग होम में भर्ती किया गया। बताया गया है कि नर्सिंग होम में शिक्षक के चेहरे की सर्जरी की गयी है।
इधर, शिक्षक के पिता ने पानीटंकी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि सुरजीत साहा और सौम्यदीप साहा नामक दो युवकों ने उनके बेटे पर हमला किया है। इस संबंध में रंजन सरकार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शहर में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। मैं सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के पास जाऊंगा। उन्होंने सवाल उठाया है कि अपराधी पकड़े क्यों नहीं जाते? इसके साथ ही उन्होंने सैकत के स्वास्थ्य की कामना की है।
