सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम, बीडीओ बीएमओएच राजगंज एवं यूनिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आज किन्नरों का टीकाकरण किया गया। आज बारीभाषा के भाबेश मोड़ इलाके के 25 किन्नरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। दूसरी ओर किन्नरों ने आयोजकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों को फूलों का गुलदस्ते सौंपकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया।
किन्नर मयना दास ने कहा की कोरोना टीक मिलने वे लोग काफी खुश है। बिना डरे सभी कोरोना का टीका ले और सुरक्षित रहे। वहीं, दार्जिलिंग जिला लीगल एड फोरम के महासचिव अमित सरकार ने कहा की आज 25 किन्नरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। वैक्सीनेशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।