सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा के मौसम में एक बार फिर से सिलीगुड़ी में मादक पदार्थो की मांग बढ़ गई है। जिसे देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी सतर्क हो गई है।
जिसका नतीजा है कि एक बार फिर शनिवार रात को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तेनजिंग नार्गे बस स्टैंड से दो लोगों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राजू सिंह और सोनू उर्फ प्रदीप सिंह है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात गांजा लेकर राजू और सोनू तेनजिंग नार्गे बस स्टैंड के बिहार बस स्टैंड के पास बस का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसकी खबर पुलिस को मिल गई।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस दौरान दो बैंग से करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लाखो रुपये आंकी गई है। जिसके बाद प्रधान नगर थाना ने डिप्टी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कानूनी कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह और राजू सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।