सिलीगुड़ी, 31 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के दागापूर काॅपलेक्स मैदान में आज से तीन दिवसीय श्रमिक मेला शुरू हुआ। इस मेले का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव और राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक ने दीप जलाकर किया।
वहीं, दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने वाले पांच श्रमिक के परिवार वालों को 2 -2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। मेले के माध्यम से जिन श्रमिकों का नामांकन श्रमिक सुरक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड नहीं है। उनके लिए अलग से स्टॉल लगाया गया है, ताकि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने श्रमिकों को संबोधन करते हुए कहा कि जिन श्रमिकों को सरकारी सुविधा नहीं मिल पाया है। उनको इस मेले के माध्यम से मिल पायेगा।
दूसरी तरफ मंत्री मलय घटक ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वाम सरकार के समय में 23 लाख श्रमिकों को ही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नामांकन किया गया था, लेकिन तृणमूल सरकार ने 2014 से 2019 के बीच में एक करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को इस योजना के तहत जोड़ा है। इससे यह साबित होता कि तृणमूल सरकार गरीब और श्रमिकों के लिए ही है।