सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 41 नंबर में राधाकृष्ण कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन इमारत से एक वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान नरेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है। वह वहां गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह वहां काम पर आए मजदूरों ने उक्त वृद्धा का शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।