सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। देश इस बार अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। गणतंत्र दिवस में अब मात्र दो दिन ही बचे है। जिस वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा खुद सड़कों पर उतरे है। बीती रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने के लिए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा खुद अपने काफिले के साथ दार्जिलिंग मोड़ पहुंचे। जहां नाका चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होकर हालत का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारीयों के साथ शहर के सुरक्षा को लेकर बात भी की। बताया जा रहा है की सिर्फ वर्दी वाले ही नहीं बल्कि बिना वर्दी वाले खुपिया विभाग, डीडी, एसओजी, आईबी, डीआबी सभी विभाग को पुलिस कमिश्नर ने अलर्ट पर रखा है।