सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने आस्था के साथ लोगों के विश्वास को कायम रखा है। पुलिस ने घर के मंदिर से चोरी हुई बाबा लोकनाथ की चांदी की मूर्ति बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने एक चोर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजय महतो (25) है। वह भक्ति नगर थाना अंतर्गत प्रकाश नगर इलाके का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तड़के गत 6 तारीख को 46 नंबर वार्ड अंतर्गत गणेश घोष कॉलोनी स्थित एक घर के मंदिर से बाबा लोकनाथ की चांदी की मुर्ति चोरी हो गई थी। घर मालिक ने बताया था कि मूर्ति का वजन करीब 1 किलो के आसपास है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। इस विषय में प्रधान नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई।शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए बीते कल रात पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार प्रकाश नगर इलाके से बिजय महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने चांदी की बाबा लोकनाथ की मूर्ति आरोपी के घर से बरामद कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

