खोरीबाड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। इंडो–नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके में केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल SSB और DRI की संयुक्त गश्त के दौरान एक नेपाली महिला के पास से चांदी बरामद की गई। महिला की पहचान देवी कला खाड़का के रूप में हुई है, जो नेपाल के झापा जिले की रहने वाली है। महिला के कब्जे से चार पैकेटों में लगभग 10 किलो चांदी के दाने बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि बागडोगरा से चांदी लाकर नेपाल में भेजने की योजना थी। इसके बाद DRI ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर लगातार दो दिनों में SSB ने तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम किया है। एक दिन 6 लाख रुपये और अगले दिन 22 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। इन मामलों में कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
