राजगंज,24 नवंबर (नि.सं.)। सीमा सुरक्षा बल की ओर से “साइकिल रैली” का आयोजन किया गया है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्त देश बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली 1 नवंबर को अगरतला से निकाली गई है।
इस रैली में बीएसएफ के 18 जवानों ने हिस्सा लिया। यह रैली मेघालय,असम, धुबरी होते हुए सिलीगुड़ी पहुंची है। बताया जा रहा है कि करीब 2500 किमी की सड़क पार कर 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेगी। उक्त रैली बुधवार शाम फूलबाड़ी176वीं बटालियन में पहुंची। आज सुबह बीएसएफ नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान बीएसएफ के अन्य अधिकारी व आम लोग उपस्थित थे।