सिलीगुड़ी, 30 जुलाई(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में सिम बॉक्स बरामदगी मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अंजनी कुमार स्वतंत्र है। मालूम हो कि स्पेशल टास्क फोर्स ने 27 तारीख को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा और प्रधाननगर थाना अंतर्गत तीन जगहों से कुल 5 सिम बॉक्स बरामद किये थे। इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अंजनी कुमार का नाम सामने आया। इसके बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बिहार से अंजनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर सिलीगुड़ी लाया गया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मई महीने में फूलबाड़ी में एक मोबाइल दुकान से एक सिम बॉक्स बरामद किया गया था। इस सिम बॉक्स का इस्तेमाल कर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। पूरे सिम बॉक्स मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स और माटीगाड़ा थाने की पुलिस कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में ‘सिम बॉक्स’ मामले में मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार
30
Jul
Jul