सिलीगुड़ी, 19 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉलेज में सिनचन ने खुद अपने कार्यों के लिए माफी मांगने के लिया काॅलंज में पहुंचा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी कॉलेज में दाखिले के लिए सिनचन ने फॉर्म फिलअप किया था। जहां अभिभावक के जगह डोरेमोन का नाम था।
इसके बाद सिलीगुड़ी कॉलेज प्रबंधन इस मामले में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई थी। आज उक्त युवक माफी मांगने के लिए कॉलेज में आया और कहा कि उसने मजाक करने के लिये यह काम किया है।लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसका यह मजाक इतना आगे बढ़ जाएगा।उसने यह भी कहा कि अगर उसे घटना के महत्व को बारे पता होता तो वह ऐसा काम कभी नहीं करता।
हालांकि, उसने कहा कि सिलीगुड़ी कॉलेज की ओर से उसे उचित सजा दी जाएगी। दूसरी ओर सिलीगुड़ी कॉलेज के परिचालक समिति के अध्यक्ष जयंत कर ने कहा कि उक्त युवक मालदा के सामसी का निवासी है। हालांकि, वह सिलीगुड़ी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ना है। आज युवक के साथ चर्चा करने के बाद कॉलेज प्रबंधन को समझ मेें आया कि युवक वास्तव में एक मेधावी छात्र है, लेकिन लॉकडाउन में घर पर बैठे होने के कारण उसने इस तरह के काम किया है। आज युवक और उसके परिवार ने कॉलेज प्रबंधन से माफी मांगी है।
हालांकि, कॉलेज में दाखिले में समस्या आयी है, इसलिए एडमिशन कमिटी तय करेगी कि युवक को किस तरह की सजा दी जाए।उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज प्रबंधन किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खेलवार नहीं करेंगा।