सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। सिंगापुर की तरह सिलीगुड़ी भी ‘लॉजिस्टिक्स हब’ होगा। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने ऐसी पहल की है। बताया गया है कि पूर्वोत्तर भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश की आयात-निर्यात प्रणाली को सिलीगुड़ी कॉरिडोर के माध्यम से देश-विदेश में फैलाकर वित्तीय विकास के लिये यह पहल की गई है।
सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के ड्राई पोर्ट का इस्तेमाल कर लॉजिस्टिक्स हब बनाने का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है। इस ड्राई पोर्ट के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत,नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के उत्पादकों से आयातित माल को देश और विदेश में फैलाने की योजना है।
सीआईआई और अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने आज सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में नेपाल और देश के विभिन्न निवेशकों और प्रशासनिक प्रधानों के साथ इस पर विस्तार से चर्चा की।इसके अलावा उन्होंने फूलबाड़ी स्थित ड्राई पोर्ट के बुनियादी ढांचे की जांच की है।
इस संबंध में अमित कुमार ने कहा कि सिलीगुड़ी कॉरिडोर के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत,नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से आयात होने वाले सामान को कम कीमत पर फैलाना संभव है। इसलिए हम उत्तर बंगाल के इस शहर को ‘लॉजिस्टिक्स हब’ बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।