राजगंज, 22 नवंबर (नि.सं)। SIR एन्यूमरेशन फॉर्म से ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा एक लाइन काटने को लेकर राजगंज में दहशत है। यह घटना शनिवार को राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी के साहेबपारा इलाके में हुई है। कथित तौर पर, SIR गिनती का फॉर्म जमा करते समय BLO एक ज़रूरी लाइन काटकर ले रहे है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि फॉर्म से लाइन काटने का कोई नियम नहीं है। नतीजतन, उन्हें अपने वोटिंग अधिकार में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जिससे आम लोगों में डर फैल गया है।
स्थानीय लोगों ने कहा, लाइन काटने से हम दहशत में है। हम चाहते हैं कि यह साफ तौर पर बताया जाए कि यह लाइन क्यों काटी गई। हम इस मामले को लेकर BDO से बात करेंगे।
हालांकि, इलाके के BLO, दुलाल मंडल का दावा है कि हमें निर्देश हैं कि हम यह लाइन काटकर फॉर्म ले सकते है। इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है।
