सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। डीवाईएफआई ने सिर पर बाल्टी रखकर पेयजल की मांग में नगर निगम में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पेयजल सेवाओं को सामान्य करने की मांग में डीवाईएफआई के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रीय कमिटी शनिवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
संगठन के सदस्यों ने हाथ में प्लैकार्ड और सिर पर बाल्टी लेकर ‘जल चाई, जल दाओ’ के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के साथ नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग के पूर्व मेयर परिषद शरदिंदु चक्रवर्ती भी थे।
संगठन की ओर से बताया गया है कि सिलीगुड़ी में पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति सेवा बाधित है। इससे शहरवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए अन्यथा वे बृहद आंदोलन करेंगे।