फांसीदेवा,1 अगस्त (नि.सं.)। शिक्षक की मांग में अभिभावकों ने राजकीय सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। फांसीदेवा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल के शिक्षकों की समस्या लेकर अभिभावक सड़क पर उतरे है। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फांसीदेवा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल नाम से ही मॉडल स्कूल है। स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक है। कल तक स्कूल में 3 अतिथि शिक्षक पढ़ाते थे। लेकिन आज से 1 शिक्षक स्कूल में हैं।
विद्यार्थियों का आरोप है कि पढ़ाई तो दूर की बात है, शिक्षकों के अभाव में कोई कक्षा नहीं होती है। छात्र इस साल माध्यमिक परीक्षा को लेकर भी चिंतित हैं।मामले की सूचना पहले ही महकमाशासक को दी जा चुकी है। प्रधानाध्यापक स्वयं चाहते हैं कि समस्या का समाधान शीघ्र हो।
सड़क जाम की सूचना पाकर घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आश्वासन पर अभिभावकों ने सड़क जाम हटाया। साथ ही फांसीदेवा बीडीओ विप्लव विश्वास ने जल्द से जल्द शिक्षक व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।