सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। एक गैर सरकारी संगठन द्वारा पहली बार सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस में फल वितरित किया गया। गौरतलब हो कि आज सिस्टर निवेदिता का जन्मदिन है, उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया था। इसी को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय सेविका समिति अखिल भारतीय महिला संगठन द्वारा राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सिलीगुड़ी संगठन के प्रभारी शांता पाल ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में बनाये गए सेफ हाउस में कई गरीब तबके के परिवार भी है। इसलिए उनकी जरूरत को देखते हुए मदद का हाथ बढ़ाया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि इसके अलावे कई स्थानों पर सेवा मूलक कार्य भी किये जा रहे है।
दूसरी ओर, सेफ हाउस में कार्यरत डॉ. एसपी डे ने राष्ट्रीय सेविका समिति के इस पहल को सरहानीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि कोविड से संक्रमित मरीजों का मनोबल टूट जाता है। राष्ट्रीय सेविका समिति के इस पहल से मरीजों का मनोबल मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेविका समिति का यह पहल लोगों को एक नई दिशा दिखाएगी।