सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं)। भक्तिनगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के पीसी मित्तल बस टर्मिनस के सामने बदमाशों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इधर, गुप्त सूत्रों से खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को आता देख कई बदमाश फरार हो गए। लेकिन घटनास्थल से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम नेपाल राजबंशी, तापस दास, परिमल राय, सुब्रत सरकार, मोहम्मद इस्माइल और बप्पी महतो बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के साथ ही आगे की जांच कर रही है।
