सिलीगुड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चार ब्लॉकों के विकास के लिए सभाधिपति ने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को प्रस्ताव दिया है। आज एसजेडीए कार्यालय में एक बैठक की गई। इस दौरान महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष,सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का, तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बताया गया है कि आज की बैठक में महकमा इलाके के चार ब्लॉकों के विकास के लिए कुल 14 प्रस्ताव पेश किए गए। जिनमें सभाधिपति अरुण घोष ने सड़क, कलर्वट, ड्रेन, बाजार,लाइट,पेयजल समेत विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा। वहीं, इस संबंध में एसजेडी के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया है।
इसके अलावा सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की ओर से महकमा परिषद के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस संबंध में सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि नए बोर्ड के आने के बाद सिलीगुड़ी महकमा के विकास में सहयोग मांगा है। इससे पहले भी हम विकास कार्य कर चुके हैं। आने वाले दिनों में व जनता के हित में सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में विकास कार्य किए जाएंगे।