नक्सलबाड़ी,27 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने नक्सलबाड़ी में दो विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
नक्सलबाड़ी कॉलेज के सीसी रोड के साथ गार्ड वॉल और नक्सलबाड़ी बाजार के सड़क का शिलान्यास किया गया। आज नक्सलबाड़ी बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम के माध्यम से उक्त दो नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, एसजेडीए के वाइस चेयरमैन, बोर्ड सदस्य काजल घोष, रंजन शील शर्मा, गौतम गोस्वामी,नक्सलबाड़ी पंचायत समिति पंचायत व व्यवसायी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
नक्सलबाड़ी के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि नक्सलबाड़ी बाजार में सड़क की लागत 77 लाख रुपये और नक्सलबाड़ी कॉलेज के सड़क व गार्ड वॉल पर एक करोड़ 32 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यक्रमों का मकसद नक्सलबाड़ी के लोगों को नए साल से पहले तोहफे देना है।