सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी बाइपास रोड जर्जर हालत में है। यह सड़क कई जगह से टूटी हुई है और हर चार कदम की दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सड़क टूटी होने के कारण आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती है।
आज एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने सड़क का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फूलबाड़ी बाईपास रोड की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। लंबे समय से बाईपास रोड की करीब 2 किमी सड़क जर्जर हालत में पड़ी है। जिसके चलते बीच-बीच पर लोग हादसों का शिकार होते हैं। वहीं, सड़क पर उड़ने वाली धूल की समस्या से स्थानीय लोगों को भी जूझना पड़ रहा है।
निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने सड़क का जायजा लेेने के बाद समस्या के स्थायी समाधान की बात कही है।
सौरव चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने सड़क का निरीक्षण किया है। लॉकडाउन, बारिश और टेंडर प्रक्रिया में कुछ त्रुटि के कारण अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा।