एसजेडीए के चेयरमैन ने फूलबाड़ी के पांचकेलगुड़ी इलाके में पांच नई सड़कों का किया उद्घाटन

सिलीगुड़ी,19 अप्रैल (नि.सं.)। पंचायत चुनाव से पहले फूलबाड़ी-डाबग्राम को कई नई सड़कें मिली हैं। आज डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के पांचकेलगुड़ी इलाके में एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने पांच नई सड़कों का उद्घाटन किया।


बताया गया है कि विगत समय में इलाके के पूर्व विधायक व वर्तमान मेयर गौतम देव की पहल से इलाके में सुधार तो हुआ है,लेकिन इलाके की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। वहीं, पंचायत चुनाव नजदीक है। इसे देखते हुए एसजेडीए ने जल्द से जल्द सड़कें बनाने का लिया फैसला किया। फूलबाड़ी-डाबग्राम इलाके में एसजीडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती पहले ही कई सड़कों का शिलान्यास कर चुके हैं।

एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने आज सिलीगुड़ी शहर संलग्न डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा इलाके के फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के पांचकेलगुड़ी इलाके में पांच नई सड़कों का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom