सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इस परिस्थिति में चंपासारी एसजेडीए मार्केट कमिटी ने संक्रमण की रोकथाम और बाजार के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह की पहल की है।
आज सिलीगुड़ी के महकमाशासक के साथ चंपासारी एसजेडीए मार्केट कमिटी ने एक बैठक की। इस बैठक में बाजार सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी। इसके अलावा बाजार में सैनिटाइज और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान महकमाशासक की उपस्थिति में मार्केट कमिटी की ओर से व्यवसायियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। साथ ही व्यवसायियों को जागरूक भी किया गया।
चंपासारी एसजेडीए मार्केट कमिटी के सदस्य मदन भट्टाचार्य ने कहा कि आने वालों दिनों में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाएंगे। आज की बैठक में महकमाशासक ने उन लोगोें की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।