सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। ‘स्क्रब टाइफस’ ने उत्तर बंगाल में दस्तक दे दी है। दार्जिलिंग जिले में कई बच्चे ‘स्क्रब टाइफस’ से संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा कई बच्चे डेंगू से भी संक्रमित है। जिसे लेकर डॉक्टर चिंतित है।
दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी में कई बच्चे इस समय बुखार से पीड़ित हैं, कई को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से 65 बच्चों के नमूने को परीक्षण के लिए कोलकाता भेजे गए है, जिनमें से कई जलपाईगुड़ी के है।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत साहा ने बुधवार को कहा कि दार्जिलिंग जिले में छह बच्चे ‘स्क्रब टाइफस’ से संक्रमित है। इसके अलावा छह बच्चे डेंगू से भी संक्रमित हुए है।
जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को डेंगू और दूसरे को ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा ‘स्क्रब टाइफस’ से संक्रमित है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। कुछ दवाएं लेने से मरीज कुछ ही दिन में ठीक हो जाते है।