सिलीगुड़ी,25 अगस्त (नि.सं.)। 7 सूत्री मांगों के समर्थन में दार्जिलिंग जिला सीपीआई ने नगर निगम के डिप्टी मेयर को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के सचिव अनिमेष बनर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने सिलीगुड़ी में सड़क मरम्मत, नाले की सफाई, दुर्गा पूजा से पहले खराब लाइटें ठीक कराने, पेयजल व्यवस्था, यातायात की समस्या समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज उक्त ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले शहर के लोगों को उचित सेवा मिले। इसके उद्देश्य से आज डिप्टी मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अगर अगले 15 सितंबर के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे बृहद आंदोलन करेगे।
