सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। मई मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का महीना है। जिसके तहत दार्जिलिंग के यूनोइया मेंटल हेल्थ नामक संगठन की तरफ से आज सिलीगुड़ी के शास्त्रीनगर स्थित समाज सेवा समिति में पहला उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदो को मदद करने के उद्देश्य से विवेक प्रधान और अबिश छेत्री ने इस संगठन का स्थापना किया है। संगठन की सक्रिय टीम के सदस्यों में संस्कृति गुरुंग,शाहिल थापा, सुधांशु मणि प्रधान, रोहित गुप्ता,प्रवेशिका प्रधान, श्रद्धा प्रधान, दुर्गा राय, जसील सुब्बा और शिवम थापा शामिल हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से मादक पदार्थों की लत, क्रोध पर नियंत्रण, सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलायी गयी।
संगठन की तरफ से कहा गया है कि आने वाले समय में उनके तरफ से पूरे राज्य में कई शाखाएं खोलने की योजना है। जिसके माध्यम लोगों और युवाओं को एसे संवेदनशील विषयों पर जागरूक किया जाएगा।