सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। रिंगर्स लैक्टेट स्लाइन देने से गर्भवती महिला की मौत को लेकर मेदनीपुर में हंगामा मचा हुआ है। मंगलवार को सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी थाने में पश्चिमबंग फार्मास्युटिकल स्लाइन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेदिनीपुर ही नहीं बल्कि पिछले साल भी रिंगर लैक्टेट स्लाइन के कारण कई गर्भवती माताओं की मौत हो गई थी।
इससे पहले भी इस स्लाइन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को आगाह किया गया था। लेकिन राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में यह सलाइन कैसे चल रही थी, इस पर सवाल उठने लगे हैं। इस स्लाइन कांड को लेकर राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है।मेदनीपुर में प्रसूता की मौत की घटना के बाद पश्चिमबंग फार्मास्युटिकल के स्लाइन को लेकर लोगों ने क्षोभ प्रकट किया है। इस घटना के विरोध में विधायक शंकर घोष ने आज सिलीगुड़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
विधायक शंकर घोष ने कहा कि जिस तरह से ब्लैक लिस्टेड स्लाइन से एक प्रसूता की मौत हुई। वह अपराध है। इस घटना में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाकर सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आज सिलीगुड़ी थाने में एफआईआर दर्ज दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी दल के नेता से बात करने के बाद अगला कदम तय करेंगे।