राजगंज,11 दिसंबर (नि.सं.)। “सापे कामड़े ओझा नय, आस्पाताले चलो” (सांप डंसने से ओझा के पास नहीं बल्कि अस्पताल जाये) इस संदेश के साथ अलीपुरद्वार विज्ञान व जुक्तिबादी संस्था ने अलीपुरद्वार से मालदा तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया है। आज साइकिल सवारों का चार सदस्यीय दल राजगंज के फूलबाड़ी पहुंचा, जहां सिलीगुड़ी के सर्पप्रेमियों की ओर से उनका स्वागत किया गया।
बताया गया है कि यह साइकिल रैली शुक्रवार को अलीपुरद्वार से शुरू हुई है।साइकिल सवारों का चार सदस्यीय दल ने पांच दिन में मालदा पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
संस्था के सदस्य कौशिक दे ने कहा सांप के डसने से कई लोग ओझा जाते हैं, इससे उनकी मौत हो जाती है। इसलिए “सापे कामड़े ओझा नय, आस्पाताले चलो’ यह संदेश देने के लिए उक्त साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरान रास्ते में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।