सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर-18 में आग से प्रभावित परिवारों को मकान वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप वार्ड मास्टर पर लगा है। कुछ प्रभावित परिवारों का आरोप है कि उनके नाम रहने के बावजूद भी मकान नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 19 नवंबर को नगर निगम के वार्ड नंबर-18 के खुदीरामपल्ली में भीषण आग लगने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। परिवार सब कुछ खोकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे। इसके बाद नगर निगम की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए मकान बनाने का काम शुरू हुआ। मकान बनाने का काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में एक सभा से उक्त इलाके का नाम उतरन रखा।
इसके बाद मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार समेत अन्य अधिकारीयों ने बुधवार को समारोहपूर्वक प्रभावित परिवारों को मकान की चाबियां सौंप दी। इसके बाद वार्ड मास्टर पर पीड़ित परिवार ने मकान वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने कहा कि आग से सब कुछ नष्ट हो गया है। हम लोग सड़क पर बैठे है। नाम होने के बावजूद भी उन्हें मकान नहीं मिला है।
वही, वार्ड के पार्षद संजय शर्मा ने कहा कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने जांच के बाद ही मकान असली मालिक को दिया है। मकान वितरण में कोई अनियमितता नहीं हुई है।