सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड मीटिंग के दौरान आज सीपीएम के पार्षदों ने वॉकआउट कर दिया। बताया गया है कि बोर्ड मीटिंग में वाम पार्षदों के साथ तृणमूल बोर्ड के सदस्यों के साथ विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद वाम पार्षद बोर्ड मीटिंग बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गए।
बताया गया है कि 19 नंबर वार्ड की सीपीएम पार्षद मौसमी हाजरा ने बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव आशाकर्मियों के लिये मातृत्व कालीन छुट्टी की मांग पेश की गयी थी। जिसके बाद नगर निगम के मेयर गौतम देव और चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार का है। इसमें नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है।
इसके बाद सीपीएम के पार्षद नगर निगम की भूमिका को लेकर क्षोभ प्रकट करने लगे। जिसके बाद सीपीएम पार्षद और तृणमूल पार्षद आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार आज बोर्ड मीटिंग के दौरान विरोधी दलों ने शहर में अवैध निर्माण एवं पेयजल की समस्या को लेकर सवाल उठाया है।