सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम में शुक्रवार को मई माह का मासिक बोर्ड मीटिंग आयोजित हुआ। बोर्ड मीटिंग के दौरान तृणमूल पार्षद रंजन शील शर्मा ने बिधान रोड पर बन रहे विवादित बहुमंजिला इमारत को लेकर आवाज उठाया। इससे पहले भी रंजन शील शर्मा ने बोर्ड मीटिंग में इसी मुद्दे पर आवाज उठाया था।
पुरे मुद्दे पर रंजन शील शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी बोर्ड मीटिंग में बहुमंजिला इमारत के निर्माण कार्य को बंद रखने को कहा गया था। लेकिन अभी भी बहुमंजिला इमारत में कार्य चल रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। जिसके बाद बोर्ड मीटिंग में विपक्ष ने भी रंजन शील शर्मा की मांग का समर्थन किया।
उधर, पार्षद के सवाल के जवाब में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कहा कि बहुमंजिला इमारत का निर्माण सभी नियमों का पालन कर किया जा रहा है। बहुमंजिला इमारत को लेकर जांच शुरू की गई है। सिलीगुड़ी नगर निगम के अगले मासिक बोर्ड मीटिंग में सभी मुद्दों को पारदर्शिता के साथ उठाया जाएगा।